आख़िरी विकेट के लिए- सचिन तेंदुलकर और जहीर खान
Ad
सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर (और जहीर खान का भी) 2004 में भारत के बांग्लादेश दौरे में के ढ़ाका में खेले गये पहले गये पहले टेस्ट में आया था- इस पारी में एक समय 68-3 पर पहुंच गयी टीम इंडिया को मास्टर ब्लास्टर ने 526 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था जिसमें उन्होंने नाबाद 248 रन बनाये थे। जहीर जो बल्लेबाजी में बिल्कुल भी विशेषज्ञ नहीं थे, उन्होंने सचिन का साथ देते हुए भारत को बढ़त दिलायी और टीम इंडिया को 393-9 से 526 के स्कोर तक पहुंचाया। पार्ट टाइम गेंदबाज मोहम्मद अशरफुल के हाथों आउट होने के पहले उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाये। यह मैच भारत एक पारी और 140 रनों से जीत गया। लेखक- आद्या शर्मा अनुवादक- सौम्या तिवारी
Edited by Staff Editor