टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ़ से हर विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारियां

दूसरे विकेट के लिए – मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा- 370

जब टेस्ट में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बात आती है तो उसमें मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी का नाम जरुर आता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से भारी भरकम जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में हैदराबाद टेस्ट के दौरान खेली गयी पारी को कौन भूल सकता है जिसमें इस जोड़ी ने अपने नाम 370 की साझेदारी निभायी थी। हालांकि यह सीरीज महेन्द्र सिंह धोनी के द्वारा चेन्नई में बनाये गये 224 रन के उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और पूरी सीरीज में रविन्द्र जडेजा द्वारा माइकल क्लार्क को परेशान करने के लिए याद की जाती है। ना की पुजारा के दोहरे शतक और विजय की संघर्षपूर्ण 167 के लिए। इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और जिसकी वजह से मेजबान टीम मेहमान टीम पर पारी और 131 रन की जीत दर्ज करने में कामयाब रही।