तीसरे विकेट के लिए - वीरेन्दर सहवाग और सचिन तेंदुलकर - 336
इन दो धुरंधर खिलाड़ियों ने 2000 के दशक में कई यादगार पारियां खेली जिसमें से इनके द्वारा खेली गयी 336 रन की साझेदारी सबसे बड़ी पारी थी, जिसमें मुल्तान के सुलतान वीरेन्दर सहवाग ने अपना पहला तिहरा शतक ठोका था जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला तिहरा शतक था। पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर लेते हुए सहवाग ने अपना स्वभाविक अंदाज की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके विरोधी गेंदबाजी को तहस नहस कर दिया। यह टेस्ट आज भी सबसे रोमांचक टेस्ट मैच में गिना जाता है जिसने पाकिस्तानी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक का करियर खत्म कर दिया। हालांकि उस साझेदारी के अलावा सचिन की वह पारी विवादों में तब घिर गयी जब अपने दोहरे शतक के करीब खड़े सचिन तेंदुलकर को 194 रन के स्कोर पर कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित करके उन्हें वापस बुला लिया।