चौथे विकेट के लिए- विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे- 365
Ad
न्यूजीलैंड की टीम 2016 में टीम इंडिया के नाबाद रथ को रोकने के लिए भारत आयी थी लेकिन उन्हें 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के नायक रहे विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे, वह तब क्रीज पर आये जब भारत का स्कोर 100-3 रन था और अपनी साझेदारी की बदौलत भारत को 557-5 तक पहुंचा दिया कोहली ने 366 गेंदों पर 211 की शानदार पारी खेली जबकि रहाणे ने 188 रनों के साथ कीवी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। इंदौर में निभायी गयी 336 रनों की साझेदारी पूरे श्रृंखला में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ रही, इस पारी की ने किवियों को पूरे मैच से बाहर कर दिया। और आखिरकार भारत ने यह टेस्ट मैच 321 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
Edited by Staff Editor