नौवें विकेट के लिए – नाना जोशी और रमाकांत देसाई - 149
Ad
1960 में पाकिस्तान के भारत दौरे के मुंबई टेस्ट में महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद और सईद अहमद का पहली पारी में शतक लगाने का मतलब था कि मैच में पाकिस्तान का हावी होना। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने भारत का स्कोर 300-8 कर दिया। फिर पुछल्ले बल्लेबाज नाना जोशी और रमाकांत देसाई ने नंबर 8 और नंबर 9 पर पहुंचकर क्रमशः 52 और 85 रन बनाकर 149 रन की साझेदारी निभा डाली और मेजबान टीम का स्कोर 450 के पास पहुंचा दिया। जल्द ही पारी घोषित करने की घोषणा आ गई लेकिन तब तक मैच एक ड्रॉ की ओर बढ़ गया था। यह मैच संयोगवश जोशी के लिए टीम इंडिया की तरफ से खेला गया आखिरी मैच था।
Edited by Staff Editor