एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारत-इंग्लैंड के बीच बने 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर

आज हम नज़र डालेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के मुकाबलों में टॉप-5 बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर की सूची पर। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है जहां भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का दूसरा मैच कल कटक में खेला जाएगा। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच आजतक हुए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के मुकाबलों में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रोस है। उन्होंने 2011 में बैंगलोर में खेले गए मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली थी जो भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मुकाबलों में आजतक के इतिहास की किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। उनके बाद इस सूची में नाम शामिल है भारतीय टीम के बल्लेबाज़ युवराज सिंह का जिन्होंने 19 जनवरी 2017 को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में 150 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के ही नाम था जब उन्होंने 2008 में राजकोट के मैदान पर 138* रनों की नाबाद पारी खेली थी । आइये अब नज़र डालते हैं टॉप-5 व्यक्तिगत स्कोर की सूची पर:

बल्लेबाज़ टीम व्यक्तिगत स्कोर मैदान वर्ष
एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड 158 बैंगलोर 2011
युवराज सिंह भारत 150 कटक 2017
युवराज सिंह भारत 138* राजकोट 2008
डीएल एमिस इंग्लैंड 137 लॉर्ड्स 1975
एनएस सिद्धू भारत 134* ग्वालियर 1993

Edited by Staff Editor