INDvNZ: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

न्यूजीलैंड ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 40 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। न्यूजीलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच कॉलिन मुनरो के बेहतरीन शतक की बदौलत 196/2 का बढ़िया स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156/7 का स्कोर ही बना सकी। अब सीरीज का फैसला 7 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 से होगा। आइये नज़र डालते हैं राजकोट टी20 में कौन से रिकॉर्ड बने: # विराट कोहली ने टी20 में 212 पारियों में 7000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले विश्व के आठवें और भारत के पहले बल्लेबाज बने। उनसे तेज़ 7000 रन सिर्फ क्रिस गेल (192 पारी) के नाम है। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन (1943) बनाने के मामले में कोहली ने तिलकरत्ने दिलशान (1889) को पीछे छोड़ा और उनसे आगे अब सिर्फ ब्रेंडन मैकलम (2140) हैं। # विराट कोहली ने 54वें मैच की अपनी 50वीं पारी में 18वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया और सबसे ज्यादा अर्धशतकों के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। # कॉलिन मुनरो ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और एक ही साल में ऐसा दो बार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। साथ ही मुनरो दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले ये रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकलम, क्रिस गेल और एविन लेविस के नाम था। # भारत में टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कॉलिन मुनरो। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा (106 vs दक्षिण अफ्रीका, धर्मशाला 2015) के नाम था। # टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ भारत में इस मैच से पहले सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकलम (91, चेन्नई 2012) के नाम था। कॉलिन मुनरो (109*) ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। # कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े और ये भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने ब्रेंडन मैकलम और केन विलियमसन (90 रन, चेन्नई 2012) का रिकॉर्ड तोड़ा। # मोहम्मद सिराज ने अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार ओवरों में 53 रन दिए और पहले मैच में इससे ज्यादा खराब रिकॉर्ड सिर्फ जोगिन्दर शर्मा (57 रन) और जेम्स एंडरसन (64 रन) के नाम है।