AUSvENG: जेम्स एंडरसन ने तेज़ गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाया

Rahul

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 244 बना लिए है। मेजबान टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा, तो कप्तान स्टीव स्मिथ अर्धशतक लगा कर शॉन मार्श के साथ क्रीज पर मौजूद हैं। इस मैच में इंग्लैंड टीम की तरफ से टॉम करन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला। टॉम करन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट लेने से चूक गए। वॉर्नर जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो टॉम ने उन्हें आउट कर दिया लेकिन नो बॉल होने कारण उन्हें नॉटआउट दिया गया और बाद में वॉर्नर ने अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया। लेकिन इंग्लैंड टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वॉर्नर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड 519वां विकेट हासिल किया। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन बने आंकड़ों पर एक नजर: #1 जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्स के साथ 5वें स्थान पर आ गये हैं। #2 जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट हासिल किये और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के 8वें गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे इयान बॉथम 128 विकेट के साथ बने हुए है और साथ ही बॉब विल्स, डब्ल्यू रोड्स, एस बार्न्स, डी अंडरवुड, ए बेडसर और बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक विकेट लिए हैं। #3 एक तेज गेंदबाज के रूप में जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 133 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले कर्टनी वॉल्स ने 132 टेस्ट मैच खेले थे। #4 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 129 पारियों में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले डॉन ब्रेडमैन ने 68 पारी, रिकी पोंटिंग ने 125 पारी और मैथ्यू हेडन ने 126 पारी में यह कारनामा किया है। #5 डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 21वां शतक जड़ा। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में 15वां टेस्ट शतक था और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा, तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक था। #6 टॉम करन अपने पहले ही मैच में नो बॉल पर पहली विकेट प्राप्त करने वाले तीसरे इंग्लैंड के ख़िलाड़ी बने। उनसे पहले बेन स्टोक्स ने साल 2013 और मार्क वुड ने 2015 में नो बॉल पर विकेट हासिल किया था।

Edited by Staff Editor