कामरान अकमल और सलमान बट ने टी20 क्रिकेट में पहले विकेट की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया

Rahul

पाकिस्तान में चल रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज कामरान अकमल और सलमान बट ने लाहौर व्हाइट्स की तरफ से खेलते हुए टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। नेशनल टी20 कप में दोनों बल्लेबाजों के बीच 209 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, उन्होंने यह रिकॉर्ड इस्लामाबाद के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट के 207 रनों की सलामी बल्लेबाजी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड इस साल नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में केंट की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जो डेनली और बेल ड्रमोंड ने एसेक्स के खिलाफ बनाया था।

टी20 फॉर्मेट में 200 से अधिक रन की साझेदारी करने वाली यह जोड़ी तीसरी सलामी जोड़ी रही। 209 रनों की नाबाद साझेदारी में विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 71 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 150 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 12 छक्कें शामिल रहे। कामरान अकमल का साथ सलमान बट ने अर्धशतकीय पारी खेल कर दिया, उन्होंने 49 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। कामरान अकमल और सलमान बट की शानदार साझेदारी के बाद लाहौर ने इस्लामाबाद को 100 रन पर ऑलआउट कर, यह मुकाबला 109 रनों से अपने नाम किया।

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के नाम है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते दो बार यह कारनामा करते हुए 215* और 229 रनों की साझेदारी की है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाम हैं, उन्होंने हाल ही में दिल्ली के कोटला मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 158 रनों की सलामी साझेदारी की थी।