माली की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रवांडा के किगाली में खेले जा रहे महिला क्विबुका टी20 टूर्नामेंट में माली की टीम रवांडा के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। माली की टीम सिर्फ 9 ओवरों में ही सिमट गई और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बल्ले से सिर्फ एक रन ही बना और बाकी के 5 रन अतिरिक्त रनों से आये।
माली ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे कम स्कोर का अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने चीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने जनवरी 2019 में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाये थे।
माली की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मरियम समाके ही सिर्फ 1 रन बना सकी और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकीं। रवांडा की तरफ से जोसियाने नाइरानकुण्डिनेज़ा ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। उनके अलावा मैरी बीमेनियमाना और मारगेरिट वुमिलिया ने दो-दो और वेरोनिक इरीहो ने एक विकेट लिया।
रवांडा ने सिर्फ 4 गेंदों में बिना विकेट खोये 116 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली और इस मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में बची हुई गेंद के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 107 गेंदों का था, जो नामीबिया ने मोज़ाम्बिक के खिलाफ बनाया था। सबसे ज्यादा रनों के हिसाब से जीत का रिकॉर्ड यूएई के नाम दर्ज़ है, जब उन्होंने चीन को 189 रनों से हराया था।
गौरतलब है कि आईसीसी के द्वारा पिछले साल की गई घोषणा के बाद सभी सदस्य देशों के बीच खेले जाने वाले टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा दिया गया है और इसी वजह से आये दिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुछ न कुछ नए रिकॉर्ड बनते ही रहते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं