मिचेल स्टार्क ने तोड़ा सक़लैन मुश्ताक़ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने क़रीब दो दशक पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा को अपना शिकार बनाते हुए 52 मैचो में 100 विकेट लेते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर सक़लैन मुश्ताक ने 1997 में 53 मैचो में 100 विकेट लेकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था, इत्तेफ़ाक़ से सक़लैन ने भी ये रिकॉर्ड श्रीलंका के ख़िलाफ़ ही पूरा किया था। स्टार्क ने इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए सक़लैन से एक मैच कम खेला। हालांकि 39 वर्षीय सक़लैन मुश्ताक़ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक साल और 225 दिनों का वक़्त लिया था, जबकि इस ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाज़ को इस मुक़ाम तक पहुंचने में क़रीब 6 साल का वक़्त लग गया। स्टार्क ने 2010 में वनडे में डेब्यू किया था। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के शेन बॉन्ड (54 मैच) और प्रोटियाज़ लेग स्पिनर इमरान ताहिर (58) भी काफ़ी क़रीब पहुंचे थे, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ पाने में नाकाम रहे थे। भारत के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान (59 मैच) और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली (55 मैच) और शेन वॉर्न (60) भी टॉप-10 में शामिल हैं। 26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट में भी अपने 100 शिकार पूरे किए हैं। स्टार्क का फ़ॉर्म और उनकी फ़िट्नेस ने इसी तरह साथ दिया तो आने वाले वक़्त में स्टार्क और भी कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की टॉप-10 फ़ेहरिस्त

नंबर गेंदबाज़ ख़िलाफ़ मैच
1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) श्रीलंका 52
2. सक़लैन मुश्ताक़ (पाकिस्तान) श्रीलंका 53
3. शेन बॉन्ड (न्यूज़ीलैंड) इंग्लैंड 54
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) इंग्लैंड 55
5. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ़्रीका) वेस्टइंडीज़ 58
6. वक़ार युनिस (पाकिस्तान) ज़िम्बाब्वे 59
6. इरफ़ान पठान (भारत) पाकिस्तान 59
6. मोर्ने मोर्केल (दक्षिण अफ़्रीका) न्यूज़ीलैंड 59
10. डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) ज़िम्बाब्वे 60
10. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) वेस्टइंडीज़ 60
10. शोएब अख़्तर (पाकिस्तान) न्यूज़ीलैंड 60
10. नैथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया) दक्षिण अफ़्रीका 60
Edited by Staff Editor