टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला कैच पकड़ कर मोहम्मद आमिर ने बनाया रिकॉर्ड

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाये गए पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उस सज़ा के साथ साथ आमिर को बहुत सारी बेइज्जती से भी गुजरना पड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह के कारनामे की वजह से इस तेज़ गेंदबाज को पूरे पाँच साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। पर साल 2016 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से शानदार वापसी कर आमिर ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी कर आमिर ने सबका दिल जीत लिया था। फिलहाल पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध शारजाह में टेस्ट मैच खेल रही है और मोहम्मद आमिर इस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं। इस टेस्ट के दौरान आमिर ने टेस्ट करियर में अपना पहला कैच पकड़ा। 24 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट में अपना पहला कैच पकड़ कर एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आमिर को ये कारनामा करने में कुल 20 टेस्ट मैच लग गए। आमिर ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच शारजाह में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ज़ुल्फ़िकार बाबर की गेंद पर डैरेन ब्रावो का पॉइंट पर पीछे दौड़ते हुए एक शानदार कैच लपका, जो कि साल 2016 में पकड़े गए शानदार कैचों में से एक था। ऐसा कारनामा कर आमिर ने इंग्लैंड के जॉफ़ टुलर लर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुलर ने ये कारनामा(अपना पहला टेस्ट कैच) अपने करियर के 18वें टेस्ट मैच में पकड़ा था। टुलर के बाद ग्लेन मैक्ग्रा और मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने अपना पहला टेस्ट कैच पकड़ने के लिए 16 टेस्ट मैचों का सहारा लिया था। स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद टीम में वापसी कर आमिर ने सबको अपने प्रदर्शन से बेहद खुश कर दिया जिससे टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। साथ ही साथ इस विवाद के बाद उस तिकड़ी से सफलतापूर्वक वापसी करने वाले आमिर ही एकमात्र खिलाड़ी हैं। यहां नीचे उन सभी खिलाड़ियों की एक सूची बने गई है जिनहोंने अफला पहला कैच पकड़ने के लिए सबसे ज्यादा मैच खले:

संख्या नाम पहले कैच के लिए खेले गए मैच
1. मोहम्मद आमिर 20*
2. जॉफ़ टुलर 18
3. ग्लेन मैक्ग्रा 16
4. मोहम्मद शमी 16
5. जॉफ़ डाईमौक 15
6. जिम हिग्स 15
7. क्रेग मैथ्युज़ 14
8. केन्नी बेंजामिन 13
9. तुफ्टी मान 12
10. जेरोम टेलर 12
Edited by Staff Editor