टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक शतकीय साझेदारियां बनाने वाली 5 जोड़ियां
2005 में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार टी-20 सीरीज़ की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अब तक टी 20 प्रारूप क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय प्रारूप बन गया है। आज तक 679 टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। ज़्यादातर टी 20 मैच विभिन्न लीगों में खेले गए हैं और इनमें कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड बने हैं।प्रशंसकों का झुकाव भी क्रिकेट के छोटे प्रारूपों की ओर हो रहा है और धीरे-धीरे पांच दिन चलने वाले टेस्ट मैच की लोकप्रियता में कमी आई है। बहुत कम लोग अपनी टीम का टेस्ट मैच देखने जाते हैं। अंतराष्ट्रीय मैचों में वैसे तो खिलाड़ियों के बीच कई सांझेदारियाँ हुई हैं लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खिलाड़ियों का बड़ी सांझेदारी करना काफी मुश्किल होता है।
तो आइये इस लेख में हम टी-20 प्रारूप में 5 ऐसी जोड़ियों पर एक नज़र डालें जिन्होंने 100 रनों से अधिक की सांझेदारी की है :
रोहित शर्मा और शिखर धवन (2)

क्रिकेट में बाएं और दाएं का संयोजन हमेशा ही प्रभावशाली साबित होता है। 2018 में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच शानदार 160 रनों की सांझेदारी हुई। यह टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी दूसरी शतकीय सांझेदारी थी। इससे पहले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने टी-20 प्रारूप में रिकार्ड 165 रनों की सांझेदारी की थी।
आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित, दुर्भाग्य से तीसरी बार शतक बनाने से चूक गए और शिखर धवन भी शतक बनाने से चूक गए। लेकिन उनके द्वारा की गई 160 रनों की सांझेदारी आयरिश टीम को धूल चटाने के लिए काफी थी। आपको बता दें, टी-20 में शिखर और रोहित की जोड़ी ने मिलकर 32.44 के औसत से भारत के लिए कुल 1103 रन बनाए हैं।
1 / 4
NEXT