टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक शतकीय साझेदारियां बनाने वाली 5 जोड़ियां

2005 में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार टी-20 सीरीज़ की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अब तक टी 20 प्रारूप क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय प्रारूप बन गया है। आज तक 679 टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। ज़्यादातर टी 20 मैच विभिन्न लीगों में खेले गए हैं और इनमें कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड बने हैं। प्रशंसकों का झुकाव भी क्रिकेट के छोटे प्रारूपों की ओर हो रहा है और धीरे-धीरे पांच दिन चलने वाले टेस्ट मैच की लोकप्रियता में कमी आई है। बहुत कम लोग अपनी टीम का टेस्ट मैच देखने जाते हैं। अंतराष्ट्रीय मैचों में वैसे तो खिलाड़ियों के बीच कई सांझेदारियाँ हुई हैं लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खिलाड़ियों का बड़ी सांझेदारी करना काफी मुश्किल होता है। तो आइये इस लेख में हम टी-20 प्रारूप में 5 ऐसी जोड़ियों पर एक नज़र डालें जिन्होंने 100 रनों से अधिक की सांझेदारी की है :

रोहित शर्मा और शिखर धवन (2)

क्रिकेट में बाएं और दाएं का संयोजन हमेशा ही प्रभावशाली साबित होता है। 2018 में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच शानदार 160 रनों की सांझेदारी हुई। यह टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी दूसरी शतकीय सांझेदारी थी। इससे पहले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने टी-20 प्रारूप में रिकार्ड 165 रनों की सांझेदारी की थी। आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित, दुर्भाग्य से तीसरी बार शतक बनाने से चूक गए और शिखर धवन भी शतक बनाने से चूक गए। लेकिन उनके द्वारा की गई 160 रनों की सांझेदारी आयरिश टीम को धूल चटाने के लिए काफी थी। आपको बता दें, टी-20 में शिखर और रोहित की जोड़ी ने मिलकर 32.44 के औसत से भारत के लिए कुल 1103 रन बनाए हैं।

मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो (3)

कीवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की प्रतिभा से हम सभी भली-भांति परिचित हैं। अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में यह दोनों खिलाड़ी किसी भी विरोधी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। 2017 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे में कॉलिन मुनरो ने टी-20 सीरीज़ के दौरान 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और टीम की जीत के सूत्रधार बने थे। वहीं, गप्टिल और मुनरो के बीच टी-20 प्रारूप में तीन से ज़्यादा बार शतकीय सांझेदारियाँ हुई हैं। दोनों ने मिलकर 41.87 की औसत के साथ कुल 670 रन बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर और शेन वाटसन (3)

इन दोनों का जिक्र किए बिना ये सूची अधूरी है। डेविड वॉर्नर और शेन वाटसन लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की मुख्य धुरी हैं। दोनों ही बल्लेबाज़ वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ पॉवर-हिटर हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में दुनिया के हर गेंदबाज़ की पिटाई की है। हालांकि, डेविड को गेंद से छेड़छाड़ के लिए एक साल के लिए बैन कर दिया गया है, लेकिन शेन वाटसन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है। वॉटसन, जिन्होंने टी -20 में अपनी टीम की तरफ से सिर्फ एक ही शतक लगाया है। उन्होंने ने आईपीएल 2018 में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए दो शतक लगाकर चेन्नई की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जोड़ी ने अभी तक 31.18 के प्रभावशाली औसत के साथ 3 शतकीय सांझेदारियाँ की हैं और कुल 1154 रन बनाये हैं।

मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन (3)

मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन ने मिलकर अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। अपने प्रारंभिक दिनों में, केन धीमी गती से बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते थे। लेकिन वर्तमान समय में उन्होंने अपनी टीम के लिए धमाकेदार पारियां खेलकर सभी को हैरान किया है। गप्टिल के साथ मिलकर उन्होंने 50.04 के बेहतरीन औसत के साथ 3 शतकीय सांझेदारियाँ की हैं और कुल 1151 रन बनाए हैं। लेखक: दिब्यादर्शन पति अनुवादक: आशीष कुमार