IPL आंकड़े : आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे आखिरी ओवर्स

चाहे 50 ओवर का मुकाबला हो या फिर 20 ओवर का, पारी का आखिरी ओवर हमेशा से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह क्रिकेट के एक्शन में लय स्थापित कर देता है। जहां बल्लेबाजी टीम को आखिरी ओवर में ज्यादा रन बंटोरना सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है, वहीं आखिरी 6 गेंदों को बेहतर नियंत्रण के साथ डालने से गेंदबाजी टीम की मानसिकता मजबूत होती दिखाई देती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी यह मामला भिन्न नहीं है। दोनों पारियों में अंतिम ओवर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है जो दोनों टीमों का भाग्य स्थापित करने में मददगार होता है। पहली पारी में जहां ख़राब गेंदबाजी प्रयास टीम के मूड को अस्थायी कर देता है वहीं दूसरी पारी में अंतिम ओवर ख़राब डालने से मैच फिसलकर विरोधी टीम के पक्ष में चला जाता है। भले ही 2017 आईपीएल के दूसरे मैच में गुरुवार को एमसीए स्टेडियम पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की हो। मगर अशोक डिंडा का अंतिम ओवर बहुत ही भयावह रहा, जिसकी वजह से उनकी टीम को बड़े स्कोर का पीछा करना पड़ा। अंतिम ओवर में 30 रन लुटाकर डिंडा लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट की शर्मनाक सूची में शामिल हो गए। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन के दौरान डिंडा ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अंतिम ओवरों में से एक किया। पारी के आखिरी ओवर से पूर्व मुंबई इंडियन्स का स्कोर 154 रन था। हालांकि, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अशोक डिंडा की जमकर धुनाई की और स्कोर 184 रन पर पहुंचा दिया। पांड्या ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर बाउंड्री हासिल की। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक और छक्का जड़ दिया। डिंडा भी पीछे नहीं रहे और एक वाइड व लेग बाय का रन भी खर्च किया। इस प्रदर्शन की वजह से 33 वर्षीय डिंडा ने आईपीएल के सबसे ख़राब अंतिम ओवर डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सजीली पारी खेलकर इस नुकसान की भरपाई की और टीम को अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दिलाई। पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने मैच के बाद डिंडा का मजाक बनाते हुए मैच को रोमांचक बनाने का श्रेय दिया। यह पहला मौका नहीं है जब डिंडा की आखिरी ओवर में इतनी पिटाई हुई हो। आईपीएल इतिहास के 6 सबसे महंगे अंतिम ओवरों में तीन बार डिंडा का नाम सूची में शामिल है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 30 रन लुटाकर डिंडा ने डेविड हसी के 2013 सत्र में मुंबई के खिलाफ 27 रन खर्च करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। झारखंड के तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने भी आरसीबी के खिलाफ 2014 सत्र में अंतिम ओवर में 27 रन लुटाए थे। डिंडा ने अंतिम ओवर में दो बार 26-26 रन खर्च किये थे। उनकी इतनी धुनाई 2011 सत्र में पुणे वॉरियर्स और 2013 सत्र में आरसीबी के बल्लेबाजों ने की थी। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अंतिम ओवरों की सूची इस प्रकार है :

गेंदबाज रन दिए टीम विरोधी टीम सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज स्थान सत्र
अशोक डिंडा 30 राइजिंग पुणे सुपरजायंट मुंबई इंडियन्स हार्दिक पांड्या एमसीए स्टेडियम, पुणे 2017
डेविड हसी 27 किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई इंडियन्स रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 2013
राहुल शुक्ला 27 दिल्ली डेयरडेविल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर युवराज सिंह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर 2014
मशरफे मोर्तज़ा 26 कोलकाता नाइटराइडर्स डेक्कन चार्जर्स रोहित शर्मा न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहानसबर्ग 2009
अशोक डिंडा 26 दिल्ली डेयरडेविल्स पुणे वॉरियर्स युवराज सिंह डॉ डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई 2011
अशोक डिंडा 26 पुणे वॉरियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डीविलियर्स सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम, पुणे 2013
(नोट : सभी आंकडें 6 अप्रैल 2017 को राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मुकाबले तक के आधार पर हैं।)
Edited by Staff Editor