एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले 5 भारतीय कप्तान

आज हम नज़र डालेंगे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5 कप्तानों की सूची पर। इस सूची में सबसे ऊपर नाम है पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होंने हाल ही में अपनी सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया है। दिग्गज भारतीय कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर एमएस धोनी हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने 199 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जो अभी तक के इतिहास में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रिकॉर्ड है। उनके बाद नाम आता है पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का उन्होंने अपने करियर के 174 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। उनके अलावा और कौन-कौन हैं इस सूची में शामिल आइये नज़र डालते हैं अभी तक के 5 भारतीय कप्तानों की सूची पर।

कप्तान मैच जीते हारे टाई अपरिणामित अंतराल जीत प्रतिशत
एमएस धोनी 199 110 74 4 11 2007-2016 59.57
मो. अजहरुद्दीन 174 90 76 2 6 1990-1999 54.16
एस. गांगुली 146 76 65 0 5 1999-2005 53.90
आर. द्रविड़ 79 42 33 0 4 2000-2007 56.00
कपिल देव 74 39 33 0 2 1982-1987 54.16