एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज़

आज हम नज़र डालेंगे ऐसे बल्लेबाजों के नाम की सूची पर जिन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अब वह चाहे वह द्विपक्षीय सीरीज हो या फिर आईसीसी का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट, ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने भारत की तरफ से किसी भी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं। इस सूची में सबसे पहले नाम शामिल है भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप में अपने 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। उसके बाद दूसरे नंबर पर भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ही नाम शामिल है जहां उन्होंने 1996 विश्वकप में 7 मैचों में 523 रन बटोरे थे। इनके बाद तीसरे नंबर पर हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित घरेलू सीरीज एकदिवसीय में 491 रन बनाए थे जिसमे एक दोहरा शतक भी शामिल था। आइये अब नज़र डालते हैं भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची पर।

बल्लेबाज़ रन विरुद्ध / सीरीज / वर्ष शतक / अर्धशतक / उ. स्कोर
सचिन तेंदुलकर 673 विश्वकप 2003 1 6 152
सचिन तेंदुलकर 523 विश्वकप 1996 2 3 137
रोहित शर्मा 491 ऑस्ट्रेलिया 2013 2 1 209
सचिन तेंदुलकर 482 विश्वकप 2011 2 2 120
सचिन तेंदुलकर 466 टीवीएस कप 2013 2 2 102
Edited by Staff Editor