भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में हुए एकमात्र टेस्ट में टॉस के समय क्रिकेट फैंस को विराट कोहली द्वारा टीम की घोषणा करने का इंतजार था। मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस फैसले की पुष्टि नहीं की थी। जब कोहली से सीधे पुछा गया कि पांचवें क्रम पर कौन बल्लेबाजी करेगा तो भारतीय कप्तान ने सीधे जवाब नहीं दिया और कहा कि रहाणे फिट हैं और ऐसे में उन्हें बाहर बैठाना हमारे लिए उपयुक्त विकल्प नहीं होगा। ऐसे में करुण नायर को बाहर बैठाना हमारी मजबूरी हो सकती है। टॉस के समय भारतीय टीम प्रबंधन ने फैसला किया कि रहाणे की टीम में वापसी होगी और नायर उनके लिए जगह बनाएंगे। इस फैसले के बाद कर्नाटक के बल्लेबाज एक विशेष सूची में शामिल हो गए, जिसके मुताबिक पिछले टेस्ट में तिहरा शतक बनाने के बावजूद अगले टेस्ट में बल्लेबाज को मौका नहीं दिया गया हो।
सर लेन हटन 20वीं शताब्दी के महान खिलाड़ियों में से एक सर लेन हटन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें तिहरा शतक बनाने के बाद अगले मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1938 एशेज सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में 364 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसकी मदद से मेजबान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 903 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों पारियों में सस्ते में समेटकर मैच एक पारी और 579 रन के विशाल अंतर से जीता। उसी गर्मी में इंग्लैंड ने फिर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। अभ्यास मैच खेलते हुए हटन तेज गेंदबाज की गेंद पर चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें अगले टेस्ट से बाहर होना पड़ा। हटन ने उस सीरीज में दो शतक ठोंके और यह सीरीज इंग्लैंड ने 1-0 के अंतर से जीती।
1 / 4
NEXT