तिहरा शतक बनाने के बाद अगले ही मैच में ड्रॉप होने वाले बल्लेबाज

len
इंज़माम उल हक

inzmam

महान बल्लेबाज और 1990 से 2000 के बीच पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम की जान रहे इंज़माम उल हक अपने साथियों में सबसे अलग खिलाड़ी थे। मोटे शरीर वाले इंज़माम च्युइंगम चबाते हुए क्रीज पर घंटो डटे रहते थे। वह काफी आलसी बल्लेबाज कहलाते थे, लेकिन उनके जैसे गेंद को देरी से खेलने की कला कम ही लोगों को आती थी। मगर जब वह गेंदबाजों पर आक्रमण करने का फैसला कर ले तो फिर उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता था। 2002 में गदाफ्फी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंजी अलग ही रंग में नजर आ रही थे। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 329 रन की मैराथन पारी खेली। इंजी की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 643 रन का विशाल स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने यह मुकाबला एक पारी और 324 रन के अंतर से जीता। इंजमाम की पारी की ख़ास बात यह रही कि उन्होंने 436 गेंदों में 75 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए जो उस समय टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर नहीं देखने को मिलता था। हालांकि, पाकिस्तान को अगला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना था, जिसमें इंजी खेलते हुए नजर नहीं आए क्योंकि उन्हें एड़ी की सर्जरी कराना पड़ी थी। इंजमाम की गैरमौजूदगी का पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ और वह 41 रन से मैच हार गई।