इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वर्ष पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे को चोटिल होने की वजह से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह मध्यक्रम की जिम्मेदारी युवा करुण नायर के कंधों पर सौंपी गई। वानखेड़े स्टेडियम में सफल नहीं होने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चेन्नई में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया। यह पारी देखने में काफी रोचक लगी। इस पारी के बाद नायर को भारत का नया स्टार माना जाने लगा। हालांकि, शानदार पारी खेलने के बावजूद नायर को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मौका नहीं मिला क्योंकि रहाणे चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे थे। इसके बाद नायर इस विशेष सूची में शामिल होने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
Edited by Staff Editor