न्यूज़ीलैंड में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्वकप पर कब्जा जमा लिया। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली यह भारतीय टीम पूरे विश्वकप में अजेय रही और लगभग सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की। जहाँ टीम के उपकप्तान शुबमन गिल ने ग्रुप मैच, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक ले गये वहीं फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने शतकीय पारी खेल टीम को आसान जीत दिला दी। सपाट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए जल्दी-जल्दी 3 विकेट झटक कंगारुओं का स्कोर 59/3 कर दिया। हालांकि, उसके बाद जोनाथन मेर्लो और परम उप्पल ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजी का मुकाबला नहीं कर पाये और पूरी टीम 216 रनों पर आउट हो गयी। जबाव में कालरा के शतक और शॉ, गिल और देसाई की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने करीब 11 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आज के मैच में बने कुछ रिकार्ड्स के बारे में आपको बताते हैं: #1 अनुकूल रॉय ने फाइनल में 2 विकेट हासिल कर कैस अहमद और फैसल जम्खंडी के साथ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये। वह विकेट लेने के मामले में किसी भी अंडर-19 विश्वकप में शीर्ष पर रहने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। #1 शुबमन गिल इस टूर्नामेंट में पहली बार अर्धशतक बनाने से पहले ही आउट हो गये। #4 इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 4 अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली पहली टीम बन गयी है। ऑस्ट्रेलिया के नाम 3 ख़िताब दर्ज है। #5 भारतीय टीम 5 बार अंडर-19 विश्वकप के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी है और हर बार भारतीय टीम विजयी रही है। #14 अनुकूल रॉय ने इस टूर्नामेंट में 14 विकेट हासिल किये हैं, जो इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। #15 भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिछले 17 अंडर-19 एकदिवसीय मैच में 15 में जीत हासिल की है। #18 पृथ्वी शॉ 18 साल और 86 दिन की उम्र में अंडर-19 विश्वकप जीतकर यह ट्रॉफी उठाने वाले सबसे युवा कप्तान बन गये हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई मिचेल मार्श के नाम था, विजेता बनाने समय उनकी उम्र 18 साल, 102 दिन थी। #100 शॉ की कप्तानी में अंडर-19 मुकाबलों में उनका जीत प्रतिशत 100 का रहा है, उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। #124 इस अंडर-19 विश्वकप में शुबमन गिल का औसत 124 का रहा, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। #261 पृथ्वी शॉ अंडर-19 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गये हैं। उन्होंने उन्मुक्त चंद और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। #372 शुबमन गिल के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 372 रन निकले, शिखर धवन के 505 रनों के बाद वह एक अंडर-19 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं।