क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनर बने रंगना हेराथ

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने शनिवार को गाले स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विशेष रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 38 वर्षीय दिग्गज ने इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के 362 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। श्रीलंकाई स्पिनर ने टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास को आउट करते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इमरान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हेराथ अब सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इमरान खान से आगे निकल गए हैं। 365 विकेट अपने खाते में रखने वाले हेराथ अब टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह मुथैया मुरलीधरन के बाद सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। बता दें कि मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए हैं। यह भी पढ़ें : गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त की, हेराथ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड बाएं हाथ के गेंदबाजों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में हेराथ अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान के नाम से लोकप्रिय वसीम अकरम से पीछे हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 414 विकेट लिए हैं। हेराथ ने यह उपलब्धि अपने 79वें टेस्ट मैच में हासिल की। बता दें कि हेराथ ने अर्जुना राणातुंगा की कप्तानी में 1999 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 127 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे, जो कि टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हेराथ के इस प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने टेस्ट जीत हासिल की थी। सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनरों की सूची इस प्रकार है :

Ad
नाम मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
रंगना हेराथ 79* 365* 9/127
डेनियल विटोरी 113 362 7/87
डेरेक अंडरवुड 86 297 8/51
बिशन सिंह बेदी 67 266 7/98
गार लॉक 49 174 7/35
टेस्ट इतिहास में बाएं हाथ के गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची इस प्रकार है :
नाम मैच विकेट इकॉनमी
वसीम अकरम 104 414 2.59
रंगना हेराथ 79* 365* 2.77
डेनियल विटोरी 113 362 2.59
चामिंडा वास 111 355 2.68
मिचेल जॉनसन 73 313 3.33
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications