ऋषभ पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास बनाया

ऋषभ पंत सिर्फ 19 वर्ष के हैं लेकिन इस वर्ष के रणजी सत्र में उनके नाम के चर्चे हो रहे हैं। रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज शतक जड़कर सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाते हुए पंत ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीत लिए हैं। ये शतक उन्होने दिल्ली की तरफ से झारखंड के खिलाफ खेलते हुए त्रिवेन्द्रम के सेंट जेवियर्स केसीए स्टेडयम पर बनाया जिसमें उन्होने सिर्फ 48 गेंद खेल सैंकड़ा जड़ दिया। यह शतक न सिर्फ रणजी ट्रॉफी का सबसे तेज शतक है बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सर्वाधिक तेज शतक भी है। इससे पिछला रिकॉर्ड नमन ओझा के नाम था जिन्होने जनवरी 2016 में कर्नाटक के विरुद्ध इंदौर में 69 गेंदों पर शतक जड़ा था। झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते हुए इस रिकॉर्डतोड़ पारी में ऋषभ पंत ने 6 चौके और 10 गगनचुम्बी छ्क्के जड़े। इस मैच की पहली पारी में भी पंत ने 82 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था जो रणजी ट्रॉफी का तीसरा सर्वाधिक तेज सैंकड़ा था जो अब नंबर 4 पर खिसक गया है। झारखंड की तरफ से पहली पारी में भारतीय अंडर 19 टीम में ऋषभ पंत के साथी ईशान किशन ने शानदार 273 रन बना दिल्ली के सामने 493 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। दिल्ली के लिए पहली पारी में भी कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ ऋषभ पंत ने शतक (117) लगाकर टीम को 334 रन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीसरे दिन हार की तरफ बढ़ रही दिल्ली की टीम को दूसरी पारी में ऋषभ की शानदार पारी से मैच जीतने के बारे में सोचने का अवसर प्रदान कर दिया । दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पिछले पाँच रणजी मैचों की छ्ह पारियों में ऋषभ का यह चौथा शतक था। पंत ने न केवल चार शतक बनाये बल्कि अपने प्रथम श्रेणी जीवन का श्रेष्ठ स्कोर 308 रन भी बनाया। ये तिहरा शतक उन्होने मुंबई में महाराष्ट्र के खिलाफ बनाया था। रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है।


क्रम


खिलाड़ी गेंद विरोधी स्थान वर्ष

1


ऋषभ पंत 48 झारखंड त्रिवेन्द्र्म

2016



2


नमन ओझा 69 कर्नाटका इंदौर

2015



3


एकलव्य द्विवेदी 72 रेलवे नई दिल्ली

2015



4


ऋषभ पंत 82 झारखंड त्रिवेन्द्र्म

2016



5


केएस भरत 86 गोवा ओंगोले

2015



6


दिनेश कार्तिक 89 मध्य प्रदेश चेन्नई

2014



7


अभिलाष मलिक 94 गुजरात कटक

2014



8


दिनेश कार्तिक 96 कर्नाटका मुंबई

2015



9


लक्ष्मी शुक्ला 107 बड़ौदा वडोदरा

2014


10 जी॰एच॰ विहारी 109 गोवा हैदराबाद

2014


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications