IPL के 10 सालों के अब तक के सभी बड़े रिकॉर्ड्स

MOST RUNS
#3 टीम का सर्वाधिक स्कोर
TOP SCORES
अगर आज से 10 साल पहले किसी ने आपसे कहा होता कि टी20 मैच के 20 ओवरों में 263 रन बनेंगे तो शायद आप विश्वास नहीं करते। लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल 2013 में 20 ओवर में 263/5 का स्कोर बनाया था। यह सिर्फ आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर नहीं है बल्कि विश्व में किसी भी टीम द्वारा टी20 में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
यह स्कोर क्रिस गेल की धुंआधार बल्लेबाजी की वजह से ही बन पाया। गेल ने उस मैच में 66 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी की टीम ने उस मैच को 130 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
सूची में दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी आरसीबी के नाम ही है, आईपीएल 2016 में उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 248/3 का स्कोर बनाया था।
आईपीएल के टीम द्वारा बनाये गए 5 सर्वाधिक रनों की सूची:
स्कोर टीम बनाम सत्र
263/5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुणे वारियर्स इंडिया 2013
248/3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात लायंस 2016
246/5 चेन्नई सुपरकिंग्स राजस्थान रॉयल्स 2010
240/5 चेन्नई सुपरकिंग्स किंग्स XI पंजाब 2008
235/1 रॉयल चैलेंजर बैंगलोर मुंबई इंडियन्स 2015
#4 टीम का न्यूनतम स्कोर LOWEST TEAM TOTALS
कहा जाता है कि कोई भी टीम या खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता और यह बात यहाँ भी प्रमाणित हो जाती है। आरसीबी की टीम यहां भी शीर्ष पर बनी हुई है। आईपीएल 2017 के एक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 49 रनों पर ऑलआउट हो गयी।
टीम के 3 बल्लेबाजों के खाते भी नहीं खुले वहीं एक भी भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया। केकेआर की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस वोक्स और कॉलिन डे ग्रांडहोम ने 3-3 विकेट हासिल किये। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल 2009 में बनाये गए 58 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
न्यूनतम टीम स्कोर की सूची:
स्कोर टीम बनाम सत्र
49 रॉयल चैलेंजर बैंगलोर कोलकाता नाईट राइडर्स 2017
58 राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 2009
66 दिल्ली डेयर डेविल्स मुंबई इंडियन्स 2017
67 दिल्ली डेयर डेविल्स किंग्स XI पंजाब 2017
67 कोलकाता नाईट राइडर्स मुंबई इंडियन्स 2008