एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की 5 सबसे बड़ी जीत

आज हम नज़र डालेंगे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की टॉप-5 सबसे बड़ी जीतों की सूची पर। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत 257 रनों से बरमूडा के खिलाफ दर्ज है। यह जीत टीम इंडिया को 19 मार्च 2007 को वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ़ स्पेन क्रिकेट ग्राउंड पर विश्वकप के दौरान हासिल हुई थी। इतना ही नहीं बरमूडा के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 418 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके बाद बरमूडा की टीम केवल 156 रन बनाकर जल्द ही सिमट गयी थी। उस मैच में तूफानी शतक जमाने वाले पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग (114) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत 256 रनों से होंग-कोंग के खिलाफ है, जो 25 जून 2008 में करांची के मैदान पर हुए एशिया कप के मैच के दौरान हासिल हुई थी। आइये अब नज़र डालते हैं एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की टॉप-5 सबसे बड़ी जीतों की सूची पर। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की टॉप-5 सबसे बड़ी जीत:

जीत का अंतर विरुद्ध मैदान वर्ष
257 बरमूडा पोर्ट ऑफ़ स्पेन 2007
256 होंग-होंग करांची 2008
200 बांग्लादेश ढाका 2003
190 न्यूजीलैंड विशाखापट्टनम 2016
186 केन्या पार्ल 2001
183 श्रीलंका जोहनेसबर्ग 2003

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now