INDvSL, तीसरा टेस्ट: चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली का 2017 में अंतरराष्ट्रीय में सफर समाप्त हो गया। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वन-डे टीम से कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। कोहली तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बाद कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

चौथे दिन बने कुछ आंकड़ों पर एक नजर:

# कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों की अलग-अलग 3 सीरीज में 600 रन बनाए हैं उन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 692 रन बनाए, 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन और इस सीरीज में 610 रन बनाए हैं द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने ऐसा दो बार किया है

# सबसे ज्यादा बार टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर है आ गए हैं डॉन ब्रैडमैन ने 6 बार ऐसा किया और नील हार्वे, गैरी सोबर्स, ब्रायन लारा और विराट कोहली ने 3-3 बार ऐसा किया है

# टेस्ट सीरीज में 5 या उससे कम पारियों में विराट कोहली से 2 ही बल्लेबाजों ने ज्यादा रन बनाए हैं 1931-32 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डॉन ब्रैडमैन ने 806 और 2006-07 में मोहम्मद युसूफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 665 रन बनाए

# एक कैलेण्डर वर्ष में सभी प्रारूप में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे खिलाड़ी हैं इसमें कुमार संगकारा 2868 रन (2014), रिकी पोंटिंग 2833 रन (2005) के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं कोहली के इस वर्ष 2818 रन हैं

# विराट कोहली उन खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने सीरीज की शुरुआत जीरो से की और बाद में सबसे ज्यादा रन बनाए 2004-05 में जैक्स कैलिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 625 और 2002 में माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ 615 रन बनाए, कोहली ने 610 रन बनाए हैं

# तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 610 रन बनाने के मामले में कोहली चौथे बल्लेबाज हैं

# इस सीरीज की 5 पारियों में अजिंक्य रहाणे ने 17 रन बनाए हैं, मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 पारियों में 1 रन बनाया था, रहाणे दूसरे नंबर पर हैं

# 2000 टेस्ट रन बनाने वाले शिखर धवन 38वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने इसके साथ ही 8 हजार प्रथम श्रेणी रन भी पूरे किये

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications