INDvNZ: दूसरे एकदिवसीय में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

# 2017 में विराट कोहली (1991) से अधिक रन किसी खिलाड़ी ने अब तक नहीं बनाए हैं, वे हाशिम अमला (1985) से 7 रन आगे हैं # टिम साउदी ने रोहित शर्मा को 5 बार आउट किया है, उनसे आगे एंजेलो मैथ्यूज है जिन्होंने 7 बार रोहित को आउट किया है। # भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 वन-डे खेले हैं और यह पांचवीं टीम बन गई है जिसने भारत के विरुद्ध इतने मैच खेले हैं, इससे पहले वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया है। # 100 वन-डे एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाले देशों के जोड़े में भारत-न्यूजीलैंड 10वें नम्बर पर हैं, भारत और श्रीलंका ने इनमें 155 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं जो सबसे अधिक है। # 2015 के बाद से भारत ने 11 बार चौथे नम्बर पर अलग-अलग खिलाड़ी को भेजा है, ऐसा किसी अन्य देश ने नहीं किया। # 2017 में भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में 17 विकेट ले चुके हैं, ऐसा किसी अन्य गेंदबाज ने नहीं किया है। # 2017 में हार्दिक पांड्या 30 छक्के लगा चुके हैं, उनसे आगे रोहित शर्मा (31) हैं। # महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय मैचों में 76 बार नॉट आउट रह चुके हैं। # महेंद्र सिंह धोनी को वन-डे में 10 हजार रन बनाने के लिए 199 रनों की आवश्यकता है। # इस मैच से पहले फरवरी 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जमाया था, उस समय सचिन तेंदुलकर ने वन-डे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था। # भारत के तेज गेंदबाजों द्वारा घरेलू मैदान पर या इससे ज्यादा विकेट श्रीलंका के खिलाफ नवम्बर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ चटकाए गए थे, इसके बाद इस पुणे वन-डे में कीवी टीम के खिलाफ ऐसा हुआ है।