आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप बी के दूसरे मैच में शीर्ष चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से भारत ने वर्षाबधित मैच में 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए। बारिश के कारण कई बार रुके इस मैच में पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं रहा और उसे 124 रन की शिकस्त झेलना पड़ी। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) ने उम्दा पारियां खेली, जबकि कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 81 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 6 गेंदों में तीन दमदार छक्के जड़कर 20 रन बनाए और भारत को 300 के स्कोर के पार लगाया। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उसके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच के दौरान बने दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वहाब रियाज़ सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 8.4 ओवर में 87 रन खर्च किये जबकि एक भी विकेट नहीं मिला। रियाज़ से पहले टी पन्यांगारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन खर्च किए थे। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 8 पारियों में तीन शतकीय साझेदारियों की मदद से 518 रन जोड़े हैं, सिर्फ क्रिस गेल और शिवनारायण चंद्रपॉल ने ही चैंपियंस ट्रॉफी में धवन-रोहित से ज्यादा रन जोड़े हैं। कैरीबियाई बल्लेबाजों ने 635 रन की साझेदारी की है। युवराज सिंह ने 29 गेंदों में अर्धशतक बनाया जो उनके वन-डे करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत-पाकिस्तान मैच में युवराज सिंह का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वीरेंदर सहवाग (26) और संदीप पाटिल (27) ने युवी से तेज अर्धशतक जड़ा है। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी शतकीय साझेदारी की, जो कि रिकॉर्ड है। गिब्स-स्मिथ और चंद्रपॉल-गेल ने दो-दो शतकीय साझेदारियां की हैं। यह वन-डे में तीसरा मौका रहा जब भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। अन्य दो मौके इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में इंदौर और 2007 में लीड्स में हुए थे। युवराज सिंह ने तीनों ही मैचों में शिरकत की। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में पिछले सात मुकाबले लगातार जीते। शोएब मलिक 8वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में छठा संस्करण खेला। भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी प्रतिस्पर्धा में 13 बार हराया, जो कि किसी भी टीम द्वारा दूसरी टीम को हराने के मामले में सर्वश्रेष्ठ है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज था, जिन्होंने 63 रन की साझेदारी की थी। रोहित-धवन ने 136 रन की साझेदारी करके इस रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 91 रन बनाए। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन था। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने रनों के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 124 रन से हराया।