बैंगलोर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 75 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। जहां युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीँ उनको मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । इस मैच में कुछ महत्वपूर्ण और दिलचस्प आंकड़े भी बने। आइये डालते हैं इस मैच में बने कुछ आंकड़ों पर। #टी20 मैच में एमएस धोनी ने 36 गेंदें खेली, यह दूसरा मौका है जब उन्होंने अपने टी20 करियर के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है #टी20 सीरीज में यह तीसरा मौका है जब भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद सीरीज जीती है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ऐसा दो बार कर चुका है #क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम के आखिरी 8 विकेट इतनी जल्दी गिरे हों, इससे पहले 1946 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के 5 रनों पर 8 विकेट गिराए थे #टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम का यह पांचवां उच्चतम स्कोर है, टी20 में भारत का उच्चतम स्कोर 244/6 है जो उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले वर्ष बनाया था #टी20 के किसी भी मैच में युजवेंद्र चहल के द्वारा लिए गए 6 विकेट, एक मैच में किसी भी भारतीय द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हुए थे #टी20 में सुरेश रैना सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की कतार में आठवें नंबर पर पहुँच गए हैं #विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार आठवीं सीरीज को अपने नाम किया #अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में एमएस धोनी ने 10 सालों बाद पहला अर्धशतक जमाया #टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पर्दापण करने वाले ऋषभ पंत सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं #सुरेश रैना ने अपने टी20 करियर का भारतीय ज़मीं पर सबसे उच्चतम स्कोर बनाया #टी20 में 66 पारियां खेलने के बाद एमएस धोनी ने पहला अर्धशतक जमाया, इससे पहले गेरी विल्सन ने 54 परियों के बाद पहला अर्धशतक जमाया था #चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में टी20 में सबसे पहले 2000 रन पूरे करने वाले कोहली पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं