पोर्ट एलिज़ाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में श्रीलंका को 205 रनों पर ऑल आउट करके दक्षिण अफ्रीका ने 81 रनों की बढ़त ली थी और तीसरे दिन स्टंप्स के समय 351/5 का स्कोर बनाकर बढ़त को 432 रनों तक पहुंचा दिया है। आज दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टीफन कुक ने बेहतरीन शतक जड़ा और वर्नन फिलैंडर ने 5 विकेट लिए। आज 181/7 से आगे खेलत हुए श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 205 रन बना सकी। फिलैंडर ने आज बचे हुए तीन में से दो विकेट पारी में 5 विकेट का रिकॉर्ड बनाया। उनके अलावा काइल एबोट ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन धनंजय डी सिल्वा ने लगाये और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 81 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में स्टीफन कुक ने डीन एल्गर के साथ मिलकर टीम को एक बार फिर बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने मैच में लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी निभाई। स्टीफन कुक ने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया और 117 रनों की पारी खेली। डीन एल्गर ने 52 और हाशिम अमला ने तेज़ 48 रन बनाये। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 221/1 था लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए स्कोर को 277/5 कर दिया लेकिन फिर भी मेजबानों की बढ़त 350 पार कर चुकी थी। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक ने छठे विकेट के लिए नाबाद 74 रन जोड़ लिए हैं और बढ़त को 400 के पार पहुंचा दिया है। डी कॉक 42 और डू प्लेसी 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंक की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने दो विकेट लिए हैं। लकमल, प्रदीप और चमीरा को एक-एक सफलता हाथ लगी है। अब देखना है कि कल दक्षिण अफ्रीका की ये पारी कहाँ समाप्त होती और क्या कल श्रीलंका ये मैच बचा पाएगी? या फिर कोई चमत्कार उन्हें जीत तक पहुंचाएगा? स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 एवं 351/5 (कुक 117, एल्गर 52) श्रीलंका: 205