दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल के 11वें सीजन से वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। इसी कड़ी में उसने अपने मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को टीम का मुख्य कोच चुना गया है। वो पहले भी टीम की कोचिंग कर चुके हैं। इस बात की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। वहीं माइक हसी को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टीम के सीईओ कासी विश्वनाथ ने ये जानकारी दी। स्पोर्टस्टार से बातचीत में विश्वनाथ ने बताया कि हम पूरे सपोर्ट स्टाफ को बरकरार रखना चाहते हैं। इसलिए फ्लेमिंग को मुख्य कोच और माइक हसी को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि फ्रेंचाइजी पूराने सपोर्ट स्टाफ को ही टीम के साथ रखना चाहती है। यही वजह है कि बल्लेबाजी कोच माइक हसी को चुनने के अलावा गेंदबाजी कोच लक्ष्मपति बालाजी को चुना गया है। फ्रेंचाइजी ने ये भी कहा कि वे जितना हो सके चेन्नई सुपर किंग्स के पुराने खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश करेंगे। हालांकि ये आसान नहीं होगा क्योंकि दूसरी फ्रेंचाइजी भी अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने की कोशिश करेंगीं। गौरतलब है स्टीफन फ्लेंमिंग 2008 में हुए पहले आईपीएल से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। 2009 में उन्होंने संन्यास ले लिया और टीम के कोच बने। उनकी कोचिंग में चेन्नई ने 2010 और 2011 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा 2010 और 2014 का चैंपियंस लीग भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीता था। 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलामी होगी। जिसमें फ्लेमिंग माइक हसी के साथ मिलकर टीम के लिए बेहतर खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेंगे। चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर चुकी है। ऐसे में अब उसके निशाने पर ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी होंगे।