IPL से पहले स्टीफन फ्लेमिंग हुए परेशान, चेन्नई में CSK के मैचों को लेकर जताई ये बड़ी चिंता

स्टीफन फ्लेमिंग ने चेपॉक की पिच को लेकर दी प्रतिक्रिया
स्टीफन फ्लेमिंग ने चेपॉक की पिच को लेकर दी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2023 में टीमें लंबे समय के बाद अपने घरेलू मैदानों में भी खेल सकती हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर सभी टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर भी मुकाबले खेलेंगी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसको लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की है। उनके मुताबिक टीम ने काफी समय से चेन्नई में खेला नहीं है और इसी वजह से वो भूल गए होंगे कि यहां पर किस तरह से खेला जाता है और उन्हें चेपॉक की परिस्थितियों से अभ्यस्त होना पड़ेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी बार चेपॉक स्टेडियम में 2019 के आईपीएल में खेला था। इसके बाद से उन्होंने यहां पर मुकाबले नहीं खेले हैं। आईपीएल 2021 के दौरान कुछ मैचों का आयोजन यहां पर हुआ था लेकिन चेन्नई की टीम ने उन मैचों में नहीं खेला था। अब आगामी सीजन से चार बार की चैंपियन टीम अपने होम ग्राउंड में वापसी करेगी।

हमें चेपॉक की पिच के हिसाब से खुद को ढालना होगा - स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक चेन्नई की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए प्लेयर्स को काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। सीएसके की वेबसाइट पर उन्होंने कहा,

हमें वास्तव में काफी खेलना होगा और टीम को दोबारा सिखाना होगा कि इस सीजन कैसे खेलें। लगभग तीन या चार सीजन से हम यहां पर नहीं खेले हैं और इसी वजह से हमारे खेलने का तरीका बदल गया है। इसलिए हमें जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा और इस ग्राउंड के हिसाब से खेलना होगा। हमें तेजी से ये करने की जरूरत है। हम इस पर काफी कड़ी मेहनत करेंगे।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और वो पांचवीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। एम एस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment