इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का किया चयन, दो दिग्गज खिलाड़ी बाहर

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारत की टेस्ट टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दो दिग्गज खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का चयन नहीं किया है।

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का परफॉर्मेंस पिछले कुछ टेस्ट मैचों से अच्छा नहीं रहा है। दोनों ही खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होते रहे हैं और यही वजह है कि टीम में इनकी जगह के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि पुजारा और रहाणे को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा।

वहीं स्टीव हार्मिसन का भी मानना है कि पुजारा और रहाणे को साउथ अफ्रीका टूर पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। उनके मुताबिक रबाडा और नॉर्ट्जे जैसे गेंदबाजों का सामना करने के लिए आपको फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

अगर आप साउथ अफ्रीका जा रहे हैं और कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे और लुंगी एन्गिडी के खिलाफ आपको बल्लेबाजी करनी है तो फिर फॉर्म में होना काफी जरूरी है। जो खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं वो श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल हैं। रोहित शर्मा टीम में आएंगे, इसलिए मैं उन्हें और मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर सेलेक्ट करूंगा। के एल राहुल को मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखूंगा। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह हैं। मेरे लिए ये साउथ अफ्रीका टूर के लिए बेहतरीन टीम होगी। इस टीम में सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। मयंक अग्रवाल भी जबरदस्त फॉर्म में हैं और श्रेयस अय्यर ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का टूर करना है। जहां पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now