भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव ओ'कीफ ने 6 विकेट लेकर टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया है। इस टेस्ट मैच में ओ'कीफ के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने काफी आलोचना की थी और आज के प्रदर्शन के बाद ओ'कीफ ने वॉर्न के साथ अपने कई आलोचकों को जवाब दे दिया है। हालांकि उनके इसी प्रदर्शन के कारण शेन वॉर्न की माइकल वॉन के साथ ट्विटर पर जमकर बहस हुई। शेन वॉर्न ने टेस्ट से पहले कहा था कि स्टीव ओ'कीफ एक सुरक्षित विकल्प हैं और इसीलिए उन्हें टीम में जगह दी गई है। दूसरे दिन भी स्टीव ओ'कीफ की गेंदबाजी से पहले वॉर्न ने कहा कि मैं स्टीव के लिए बुरा नहीं बोल रहा लेकिन ये ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में कमज़ोर कड़ी हैं। हालांकि स्टीव ओ'कीफ ने भारतीय बल्लेबाजों को चिंकी सांस नहीं लेने दी और वॉर्न को भी करारा जवाब दिया। ओ'कीफ के इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर शेन वॉर्न ने माइकल वॉन को संबोधित किया और उसके बाद जो हुआ उसे आप यहाँ पढ़ें:
(पुणे में शानदार दिन, ऐसा क्रिकेट देखकर मज़ा आया और स्टीव ओ'कीफ को भी बहुत-बहुत बधाई)
(माइकल वॉन आप बड़े शांत हैं)
(मैं तो चाहता था कि ऑस्ट्रेलिया आपके कहे अनुसार ओ;कीफ को इस मैच में खिलाती ही नहीं)
(माइकल वॉन आपके लड़के यहाँ फ्लॉप रहे, ऑस्ट्रेलिया को इस तरह का प्रदर्शन करता देख आपको दुःख हो रहा होगा)
(क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कृपया करके शेन वॉर्न को चयनकर्ता बना दें, ऐसे में हमारे पास एशेज वापस जीतने का बहुत बड़ा मौका होगा)