इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीव रोड्स को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वो 2020 टी20 विश्व कप तक टीम के कोच रहेंगे। अपनी कोचिंग में भारत को 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले दिग्गज कोच गैरी कस्टर्न ने उनका नाम आगे बढ़ाया था। गैरी कस्टर्न ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए स्टीव रोड्स का नाम भी शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद रोड्स को इंटरव्यू के लिए ढाका बुलाया गया। अपने प्रजेंटेशन में रोड्स ने बताया कि अगले 2 साल में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए उनका प्लान क्या है। इंटरव्यू के 3 घंटे बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने उनको कोच बनाए जाने का ऐलान कर दिया। रोड्स ने कहा कि बांग्लादेश टीम का कोच बनाने जाने पर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 2020 विश्व कप तक उनका कॉन्ट्रैक्ट है। स्टीव रोड्स पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम की कोचिंग करेंगे। इससे पहले वो काउंटी टीम वूरस्टरशॉयर के भी कोच रह चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी से बात की थी और मुझे ये जानकर काफी अच्छा लग रहा है कि गैरी कस्टर्न जैसे दिग्गज ने मेरा नाम आगे बढ़ाया था। मैं बांग्लादेश टीम की कोचिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं। गौरतलब है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पिछले 7 महीने से नए कोच की तलाश कर रहा था। इस दौरान टॉम मूडी, महेला जयवर्द्धने, कुमार संगकारा, एंडी फ्लावर, जस्टिन लैंगर, और ज्योफ मार्श जैसे दिग्गजों से भी बात हुई। वहीं रिचर्ड पाइबस और फिल सिमंस ने ढाका में इंटरव्यू दिया लेकिन उनको कोच नहीं बनाया गया। बांग्लादेश की टीम हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से हारी है। देखना है स्टीव रो़ड्स टीम को कहां तक ले जा पाते हैं। अगले साल विश्व कप है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।