स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा एक साल का बैन

गेंद से छेड़छाड़ के चलते विवादो में घिरे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लग सकता है और अब इन दोनों पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं बॉल टेंपरिंग की घटना को अंजाम देने वाले कैमरन बैनक्रोफ्ट के ऊपर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर दो साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया है। बैन के बाद अब दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप और एशेज के समय वापसी करेंगे। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की घटना सामने आई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस ने स्टीव स्मिथ ने कबूल भी किया था कि उन्होंने लंच के समय बैठकर ये योजना बनाई थी। उसके बाद स्मिथ को तुरंत कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और एक टेस्ट मैच का बैन भी लगा था। दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल की कप्तानी से भी हटना पड़ा है।

आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्राफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए। किसी पीली चीज से वो गेंद को रगड़ रहे थे, उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। ड्रेसिंग रुम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लेहमैन को ये पता चल गया कि ये घटना कैमरे में कैद हो चुकी है। उन्होंने 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकोम्ब को मैदान में भेजकर बैनक्राफ्ट को इस बारे में बताया। जिसके बाद बैनक्रोफ्ट ने उस चीज को अपनी जेब में रखने की कोशिश की और ये चीज भी कैमरे में कैद हो गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रोफ्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने बॉल टेंपरिंग की है और स्टीव स्मिथ को भी इस बारे में पता था।
Edited by Staff Editor