पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने अगले महीने होने वाली भारत में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को एक हाई वोल्टेज सीरीज के साथ दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच भी कठिन मुकाबला माना है। माइकल हसी ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ चाहेंगे की वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को आगामी सीरीज में कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में सफल न होने दें।
ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज रहे माइकल हसी ने एक निजी अखबार से कोहली और स्मिथ के बीच के कड़े मुकाबले को लेकर कहा कि स्मिथ को व्यक्तिगत तौर पर कोहली से मुकाबला भी करना जरुरी होगा। दिग्गज ख़िलाड़ी एक दूसरे से बेहतर खेलना पसंद करते हैं, जो हमें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा। दोनों ख़िलाड़ी अपनी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ कप्तान भी हैं। मुझे लगता है कि दोनों एक दूसरे को मैदान में टक्कर देते हुए नजर आयेंगे, दोनों चाहेंगे की वे इस सीरीज में एक दूसरे से ज्यादा रन बनाये। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ दोनों टीमों के कप्तानों के बीच भी एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल हसी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्लेबाजी और कप्तानी के हालिया प्रदर्शन को विश्व में सबसे बेहतरीन बताया है। ऑस्ट्रेलिया अगले महीने भारत के दौरे पर 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने आ रहा है, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर से होगी। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश दौरे पर है, जहाँ वह 2 टेस्ट मैच खेलेगी और भारतीय टीम श्रीलंकाई दौरे पर है, जहाँ भारत ने श्रीलंका का टेस्ट में 3-0 से सफाया करने के बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे अपने नाम किया है।