ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को चौथे एकदिवसीय मुकाबले में बैंगलोर के दर्शकों ने 'बू' किया

Rahul

ऑस्ट्रलियाई टीम वनडे सीरीज में भारत से 3-1 से पीछे चल रही है और सीरीज उनके हाथों से जा चुकी है लेकिन आत्मसम्मान के लिए टीम ने चौथे वनडे में मेजबान टीम को हराकर सीरीज में पहला मैच जीता। डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी और आरोन फिंच की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को बैंगलोर वनडे में 21 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की तारीफ़ करते हुए, आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर भरोसा जताया है लेकिन कप्तान स्मिथ मैच के दौरान दर्शकों की नाराजगी का शिकार हो गए। जब वह 3 रन की निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तो बैंगलोर के दर्शकों ने उन्हें “बू” किया और उनके प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। स्मिथ को पवेलियन की राह उमेश यादव ने दिखाई। उमेश यादव ने स्मिथ के रूप में अपना 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। दरअसल बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान के दर्शक स्मिथ के पुराने व्यहवार से नाराज थे, जो उन्होंने साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज के दौरान दिखाया था। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान हुए "ब्रेन फेड" विवाद को लेकर दर्शकों ने उन्हें बू किया। बैंगलोर टेस्ट में स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए रिव्यु की मांग की थी, जो क्रिकेट के नियमों के हिसाब से गलत था उनके इस रवैये को याद करते हुए बैंगलोर दर्शकों ने उन्हें आउट होने पर चिढ़ाया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग के चर्चे हमेशा से सुर्ख़ियों में रहते हैं लेकिन दर्शकों द्वारा किसी ख़िलाड़ी के प्रति इस तरह का बर्ताव पहली बार देखा गया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीत कर सीरीज का सफाया होने से बचा लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जायेगा। भारत जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगा, तो ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में दूसरा वनडे जीतने और अपनी लाज बचाने का बेहतरीन मौका होगा।