दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ दूसरे टेस्ट में हुए विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा है कि कगिसो रबाडा ने उन्हें जोर से धक्का दिया था भले ही फुटेज में देखने पर ये लगता ना हो। तीसरे टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में स्मिथ ने कहा मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि उन्होंने मुझे जोर से धक्का दिया था, भले ही वीडियो फुटेज में ये साफ-साफ ना दिख रहा हो। हालांकि इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मेरा मानना है कि इस तरह से किसी भी बल्लेबाज को आउट करने के बाद आप उत्साहित हो जाते हैं लेकिन सेलिब्रेशन का तरीका भी एक सीमा के अंदर होना चाहिए। बल्लेबाज को आउट करने के बाद आप वैसे ही बाजी जीत जाते हैं इसलिए क्या इस तरह के सेलिब्रेशन की जरुरत है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ खराब व्यवहार को लेकर रबाडा को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था लेकिन अपने निलंबन के खिलाफ उन्होंने अपील की जिसके बाद उनका सस्पेंशन वापस ले लिया गया। इस पर स्मिथ ने कहा कि आईसीसी ने अपने मानक तय किए हुए हैं। मैं अपने गेंदबाजों को ये कतई नहीं कहुंगा कि विकेट लेने के बाद आप इस तरह का व्यवहार करें।