ऑस्ट्रेलिया के इस वर्ष हुए भारत दौरे पर स्लेजिंग जमकर हुई थी, इसी को लेकर कंगारू कप्तान ने कुछ बातें बताई है। स्टीव स्मिथ ने इस दौरे पर हुई छींटाकशी को रणनीति का ही एक हिस्सा बताते हुए कहा है कि सब कुछ विपक्षी टीम को ध्यान में रखते हुए पहले से तय योजना के मुताबिक़ किया गया था।
हालांकि इन बातों को काफी समय बीतने के बाद मामला समाप्त हो गया है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने की बात कहते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक लाइव पैनल शॉ में बातचीत करते हुए कहा "मैं कुछ कहने की बजाय उन्हें अपने व्यवहार से परेशान करने की कोशिश करता हूं।"
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि सीरीज काफी दबाव में खेली गई थी और यह मैदान पर खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाओं से देखा जा सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि टीमों का प्रतिद्वंद्वी चरित्र होने के कारण चीजें उस समय मुश्किल हो गई थी। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा द्वारा मुंह बनाने वाली बात पर उन्होंने कहा कि वे भारतीय खिलाड़ियों के शरीर के नीचे पहुंचने में सफल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने लोगों के पूर्वानुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आई ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से काफी स्लेजिंग हुई थी। भारतीय खिलाड़ियों ने भी उन्हें उसी भाषा में जवाब देते हुए अपना रुतबा दिखाया था। पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद बेंगलुरु और धर्मशाला में हुए मैचों को भारतीय टीम ने जीतते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। रांची में हुआ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम का बोर्ड के साथ वेतन विवाद चल रहा है इसलिए खिलाड़ी किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर रहे हैं।