ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। ट्विटर पर लोग उनके इस ट्वीट पर जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल टेस्ट प्रारूप में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी प्रेमिका डेनी विलिस के साथ हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियन ओपन (टेनिस टूर्नामेंट) देखने पहुंचे थे। ये टूर्नामेंट साल में होने वाले चार बड़े टूर्नामेंट में से एक है। मैच के बाद कप्तान स्मिथ ने इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘डेनी विलिस के साथ अच्छी रात। हम दोनों टेनिस को बहुत पसंद करते हैं। इसके लिए टेनिस ऑस्ट्रेलिया के सीईओ क्रेज टिली का धन्यवाद।’ सामान्य रूप से देखें तो ट्वीट में सब कुछ ठीक नजर आता है। लेकिन स्मिथ इस ट्वीट में एक गलती कर बैठे। उन्होंने ट्वीट में डेनी विलिस के जिस ट्विटर हैंडल को टैग किया है वह उनका असली अकाउंट नहीं है। बताया जाता है कि यह इसी नाम का एक और अकाउंट है। स्मिथ की इसी जल्दबाजी पर अब यूजर्स उनकी टाँग खींच रहे हैं। ये देखिए स्टीव स्मिथ का ट्वीट :
मैथ्यू स्मिथ नाम के एक व्यक्ति ने उनके एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर तंज कसते हुए लिखा कि "तुम्हारी ट्विटर फॉर्म भी वन डे क्रिकेट जैसी हो गयी है, ट्विटर पर गलत टैगिंग ,मैदान में गलत गेंद।"ट्विटर यूजर समुख लिखते हैं, ‘मेरा अनुमान है कि आपने गलत लड़की को टैग किया है स्टीव।’ अदनान लिखते हैं, ‘आपको मुस्कुराते और इन्जॉय करते देख अच्छा लगा। आपको इन्हीं खुशियों को जरूरत है। मुझे लगा कि सीरीज हारने के बाद आप निराश होंगे। शुक्रिया विलिस, स्मिथ के साथ होने के लिए। मुझे पता है कि आप और आपके खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।’
एक यूजर लिखते हैं, ‘आपने गलत लड़की को टैग किया है स्टीव। अपनी मंगेतर की तरफ से मिलनी वाली थोड़ी सजा के लिए तैयार रहिए।’ गुरमीत लिखते हैं, ‘आपने गलत लड़की को टैग किया है स्टीव।’ जावेद लिखते हैं, ‘ये गलत डेनी विलिस हैं। आप अपनी पत्नी को भूल गए।’ ग्रेट कपल ग्रेट स्पोर्ट देख रहा है।’
तो कुछ लोगों ने स्टीव स्मिथ की इस ग़लती को 'ब्रेन फ़ेड' मोमेंट कहते हुए मज़े लिए।