ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रेड हॉज ने कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कंगारू टीम की रन मशीन स्टीव स्मिथ के बारे में कहा कि वह भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के शतकों के करीब ज़रूर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों की भी बराबरी करेंगे। आपको बता दें कि वर्तमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 3 शतक जमा चुके हैं। जहां मौजूदा टेस्ट सीरीज में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कतार में वह सबसे ऊपर चल रहे हैं। उनके इस ज़बरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए कंगारू टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ने यह कल्पना की है कि अगर वह ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो वह महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के शतकों के पास पहुँच जाएंगे। एक प्रेसवार्ता में ब्रेड हॉज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा "मुझे नहीं लगता कि यह काम उनके लिए कठिन साबित होगा, मैं जानता हूँ कि वह एक सुपरस्टार हैं, मेरे हिसाब से वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के शतकों तक ज़रूर पहुंचेंगे" गौरतलब है कि भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 499 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 178* नाबाद रहा है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 71.28 रन है। भारत के खिलाफ उन्होंने इस सीरीज में 3 शतक भी जड़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के खिलाफ खेले अपने आखिरी 8 टेस्ट मैचों में 7 शतक जमाए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में 333 रनों से हराकर सनसनी फैला दी थी। लेकिन उसके बाद भारत ने सीरीज में बेहतरीन वापसी करते हुए मेहमान टीम को बैंगलोर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 75 रनों से हराया था। उसके बाद रांची में खेला गया तीसर टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 19 शतक जमाए हैं। जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन रहा है।