अपने ऊपर लगे बैन के खिलाफ अपील नहीं करेंगे स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने ऊपर लगे एक साल के बैन के खिलाफ अपील करने से मना कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। गुरुवार तक वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट अपनी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं लेकिन स्मिथ ने अपील करने से इनकार कर दिया है। अपने ट्वीट में स्मिथ ने कहा 'अपने देश की तरफ से खेलने के लिए मैं हर त्याग करने के लिए तैयार हूं। मैंने पहले ही कहा था कि एक कप्तान के तौर पर उस घटना की पूरी जिम्मेदारी मेरी थी। इसलिए अपने बैन के खिलाफ मैं अपील नहीं करुंगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये बैन क्रिकेटरों को एक कड़ा संदेश देने के लिए लगाया है और मैं पूरी तरह से इसे स्वीकार करता हूं"।

गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट द्वारा बॉल टेंपरिंग की घटना सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि इस घटना को अंजाम देने वाले युवा खिलाड़ी बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया था। बाद में स्मिथ और वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी क्रिकेट फैंस से माफी मांगी थी और इस घटना की पूरी जिम्मेदारी ली थी। हालांकि कुछ पूर्व और वर्तमान दिग्गज क्रिकेटरों का मानना था कि एक साल का बैन स्मिथ और वॉर्नर के लिए ज्यादा बड़ी सजा है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही थी कि ये खिलाड़ी अपनी सजा के खिलाफ अपील करेंगे लेकिन स्मिथ ने अब इससे इनकार कर दिया है। अब देखना ये है कि वॉर्नर और बैनक्रोफ्ट क्या कदम उठाते हैं।

Edited by Staff Editor