ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कैरिबियाई प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। स्मिथ 5 साल बाद इस लीग में हिस्सा लेंगे, इससे पहले वो 2013 में एंटिगा हॉक्सबिल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। स्मिथ के ऊपर इस समय बॉल टैम्परिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगाया हुआ है। इससे पहले स्मिथ कनाडा में हुए ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल के लिए भी खेलते हुए नजर आए थे। स्मिथ ने उस टूर्नामेंट में खेले 6 मुकाबलों में 119.28 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए थे। स्मिथ ने इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 3124 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। उन्हें इस लीग में बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह शामिल किया गया है, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्मिथ को साइन करने को लेकर टीम के कोच रॉबिन सिंह ने कहा, "शाकिब अल हसन का टूर्नामेंट से बाहर होना हमारी टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन स्टीव स्मिथ जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी के आने से हमारी टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वभर में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें उम्मीद है कि स्मिथ ट्राइडेंट्स के लिए सफल होंगे।" स्मिथ के साथ एक साल का बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर को भी सेंट लूसिया टीम ने भी हाल ही में साइन किया था। वॉर्नर को टीम में डार्सी शॉर्ट की जगह शामिल किया गया, जोकि ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ भारत में चार टीमों के बीच होने वाली एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेने वाले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ, वॉर्नर को विदेशी लीग और लोअर ग्रेड क्रिकेट खेलने से नहीं रोका है। सीपीएल के इस सीजन की शुरूआत 8 अगस्त से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 16 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा लेंगी। BREAKING NEWS : Steve Smith joins @BIMTridents for #CPL18 Welcome to the party @stevesmith49 Read more ➡️ https://t.co/fWm4O0g0hN #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/lcRCWJiZ4R — CPL T20 (@CPL) July 25, 2018