स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने रहेंगे: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) की घटना में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का भी नाम आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सरदलैंड ने कहा है कि इस घटना के बावजूद स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने रहेंगे। ये शर्मनाक घटना सामने आने के बाद जेम्स सदरलैंड ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्टीव स्मिथ इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं। हम अपनी तरफ से इस मामले की जांच कर रहे हैं और सब कुछ स्पष्ट होने के बाद ही हम इस पर आगे कुछ कह पाएंगे। सदरलैंड ने कहा कि वो इस घटना से हैरान हैं और बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस अपनी टीम पर गर्व करना चाहते हैं लेकिन ये घटना शर्मसार करने वाली है। ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दुखद दिन है। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ अभी भी हमारे कप्तान हैं।

गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्राफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए। किसी पीली चीज से वो गेंद को रगड़ रहे थे, उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। ड्रेसिंग रुम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लेहमैन को ये पता चल गया कि ये घटना कैमरे में कैद हो चुकी है। उन्होंने 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकोम्ब को मैदान में भेजकर बैनक्राफ्ट को इस बारे में बताया। जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट ने उस चीज को अपनी जेब में रखने की कोशिश की और ये चीज भी कैमरे में कैद हो गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने बॉल टेंपरिंग की है और स्टीव स्मिथ को भी इस बारे में पता था।