"दर्शक नहीं आते तो मैच किसके लिए खेलते हो," ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का बयान

Worcester v Australia - Tour Match
स्टीव वॉ ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने ऑस्ट्रेलिया में मैचों के दौरान दर्शक कम आने पर बड़ा बयान दिया है। वॉ ने कम दर्शकों के पीछे ज्यादा क्रिकेट होना बताया है। उन्होंने कहा कि जब खेल ही ज्यादा हो रहा है तो दर्शकों के पास इसे देखने के लिए इतना टाइम कहाँ से होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एकदिवसीय सीरीज इसका उदाहरण है।

एक बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज क्यों आयोजित की गई। दर्शक ही नहीं थे तो वे किसके लिए खेल रहे थे। इस सीरीज को कराने का कोई मतलब नहीं था। ज्यादा मैच होने से दर्शकों को मज़ा नहीं आता।

इसके अलावा स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलावों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में अलग-अलग खिलाड़ी आते हैं। कब कौन सा खिलाड़ी खेलने के लिए आ जाए, पता ही नहीं चलता है। इससे फैन्स कनेक्शन नहीं बना पाते हैं। वे खेल देखने में रूचि नहीं लेते हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में स्टेडियम खाली दिखे थे। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद यह सीरीज थी। फैन्स ने स्टेडियमों का रुख नहीं किया। माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप की वजह से दर्शक वनडे मुकाबले देखने के लिए नहीं आए। यह एक कारण हो सकता है लेकिन स्टीव वॉ की बातों में भी सच्चाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट काफी हो रहा है। उन्होंने इसे ओवरडोज करार दिया।

Quick Links

Edited by निरंजन