पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा है कि एक साल का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग में भी खेलनी की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों खिलाड़ी ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेल सकते हैं तो फिर बिग बैश लीग में क्यों नहीं जो कि ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी20 लीग है। वॉटसन ने कहा कि मैं इस बात से निराश हो रहा हूं कि अब स्थिति ऐसी आ गई है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्न दूसरे टी20 प्रतियोगिता को प्रमोट कर रहे हैं। अगर वो दूसरे देशों में जाकर वहां की घरेलू लीग में खेल रहे हैं तो फिर उन्हें अपने देश में आयोजित होने वाले बिग बैश लीग में भी खेलनी की इजाजत मिलनी चाहिए। उन्हें बिग बैश को भी प्रमोट करने की मंजूरी मिलनी चाहिए। वॉटसन ने कहा कि अभी हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम लगातार अच्छे खिलाड़ियों की तलाश करते रहेंगे लेकिन अभी ये सब उतने परिपक्कव नहीं हुए हैं। इसी वजह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं, खासकर छोटे प्रारूप में वो टीम की मजबूत कड़ी हैं। विश्व कप आने वाला है ऐसे में इनकी महत्वा काफी ज्यादा बढ़ जाती है. गौरतलब है बॉल टैंपरिंग की घटना के कारण एक साल का बैन लगने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ग्लोबल कनाडा टी20 लीग से वापसी कर रहे हैं। स्मिथ स्मिथ इस लीग में टोरंटो नेशनल्स की टीम का हिस्सा हैं और वेंकूवर नाइट्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 41 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेलकर जबरदस्त वापसी की। हालांकि अपनी इस पारी के दौरान वो एक-दो बार आउट होने से भी बाल-बाल बचे लेकिन अर्धशतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया कि इतने दिन से क्रिकेट छोड़ने का असर उन पर नहीं पड़ा है।