विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ मौजूदा समय में विश्व के दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं, और जहां दोनों के बीच कई बार एक-दूसरे के प्रति इज्जत देखने को मिलती है वहीं ऐसी कुछ घटनाएं भी हैं जब दोनों के बीच बड़ा विवाद होता है। भारत के खिलाफ बैंगलोर में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दिमाग का खेल खेलना शुरू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत में कहा, 'मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम दबाव महसूस कर रही होगी। सीरीज से पहले मैंने सिर्फ यही सुना था कि भारतीय टीम इसे 4-0 से जीतेगी। पिछले सप्ताह हमने जिस तरह खेला वो सकारात्मक संकेत था। हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने से केवल एक जीत दूर है।' भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान के जवाब में कहा, 'क्या आपको ऐसा लगता है? मैं तो काफी निश्चिंत हूं, खुश हूं, मुस्कुरा रहा हूं। यह ठीक है- उनके अपने विचार है और जो चाहे बोले। अभी ऑस्ट्रेलिया वाले क्या बोल रहे हैं, उससे ज्यादा हमें अपने कौशल पर ध्यान देने की जरुरत है। मुझे प्रेस कांफ्रेंस में दिमागी खेल का अंदाजा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया वाले माहिर है।' भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंदिता लंबे समय से चली आ रही है और सौरव गांगुली-स्टीव वॉ के युग में यह चरम पर पहुंच गई थी। इसके बाद से खिलाड़ियों के बीच दिमागी खेल का भी दौर शुरू हो गया। बहरहाल, भारतीय टीम इस समय दबाव महसूस कर रही है क्योंकि वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में भारत को 333 रन के विशाल अंतर से हराया था। हालांकि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। स्टीवन स्मिथ ने विवादित बयान देकर माहौल गर्मा दिया है। हालांकि कोहली ने इस परिस्थिति में काफी समझदारी भरा जवाब दिया और उनकी कोशिश अब बैंगलोर टेस्ट को हर हाल में जीतने की होगी। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच विवाद हुआ हो। पिछले वर्ष मिचेल जॉनसन और विराट कोहली के बीच काफी बड़ा विवाद हुआ था। विराट उस टेस्ट सीरीज में जॉनसन पर पूरी तरह हावी रहे। हालांकि, तेज गेंदबाज को 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में मुस्कुराने का मौका मिला जब उन्होंने विराट का विकेट लिया।