ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ को क्रिकेट में रोजर फेडरर के समान बताया है। उनका मानना है कि मार्क वॉ में भी फेडरर जैसी ही कलात्मकता थी। स्टीव स्मिथ रोजर फेडरर को अपना सबसे पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं और मार्क वॉ को उन्होंने उनके जैसा ही खिलाड़ी बताया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बाततीच में स्मिथ ने कहा कि ' रोजर फेडरर मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, मुझे टेनिस बचपन से ही काफी पसंद रहा है। ये काफी चुनौतीपूर्ण खेल होता है। मॉर्क वो मेरे पसंदीदा क्रिकेटर थे जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ। क्रिकेट में वो काफी कुछ रोजर फेडरर की ही तरह हैं। वो चीजों को काफी आसान बना देते थे, जिस तरह से वो दोनों अपने-अपने खेल को खेलते हैं, मुझे दोनों ही खिलाड़ियों में काफी समानता नजर आती है। गौरतलब है मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 128 टेस्ट मैच और 244 एकदिवसीय मैच खेले। वो 1988 से 2002 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे। क्रिकेट के सारे प्रारुप को मिलाकर मार्क वॉ ने 16 हजार से भी ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 टेस्ट शतक और 18 एकदिवसीय शतक जड़े। इसके अलावा दोनों प्रारुपों को मिलाकर उन्होंने 289 कैच भी पकड़े। वो अपने समय के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक थे। उनके भाई स्टीव वॉ अपने जमाने के काफी दिग्गज बल्लेबाज थे लेकिन उनके साथ खेलते हुए भी मार्क वॉ ने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी से अपनी एक अलग पहचान बनाई। वहीं बात अगर रोजर फेडरर की करें तो ना केवल वो टेनिस के बल्कि वर्तमान समय के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं। टेनिस का लगभग हर रिकॉर्ड उनके नाम है। 36 साल की उम्र में भी रोजर फेडरर उसी चुस्ती और फुर्ती के साथ खेल रहे हैं। 12 नवंबर से लंदन में होने वाले एटीपी वर्ल्ड टूर में वो फेवरिट खिलाड़ी माने जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलेगी।