ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और स्टार कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाने वाले कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को पूर्व महान बल्लेबाज़ सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ होने का दावा किया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ पूर्व महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन रहे हैं जिसके बाद अब रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बताया है। यह भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर खुलासा किया ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में लगातार दो विश्वकप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने News ltd. के साथ एक पत्रकार वार्ता में कहा "अगर स्टीव स्मिथ आगामी 100 टेस्ट मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो इसमें कोई दो राए नहीं कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुझसे भी बेहतर कर सकेंगे" इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा "मेरे हिसाब से वह इस समय कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं, मैं जानता हूँ कि वह खासे जुनून वाले और एक महान खिलाड़ी हैं और साथ ही वह एक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी हैं, उनका नजरिया महान द्रष्टिकोण के समान है" "मैं विश्व क्रिकेट का एक सबसे बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहता था और साथ ही मैं इसको लम्बी अवधि के लिए बनाए रखना चाहता था": रिकी पोंटिंग आपको बता दें कि भारत के खिलाफ हाल ही में पुणे में संपन्न हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाया था जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने भारत को 333 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। इस टेस्ट मैच को कंगारुओं ने मात्र तीन दिनों के अंतराल में ही समाप्त कर दिया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर के खूबसूरत चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।