ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में मार्की खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जून में कनाडा के टोरंटो में होगा। अगर प्लान के मुताबिक इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निलंबित किए जाने के बाद स्टीव स्मिथ पहली बार क्रिकेट खेल सकते हैं। स्टीव स्मिथ के अलावा 9 और खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर की सूची में शामिल किया गया है। इसमें क्रिस लिन, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर और वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी हैं। ये 5 खिलाड़ी क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, डैरेन सैमी और ड्वेन ब्रावो हैं। इसके अलावा कई मार्की कोच का भी ऐलान किया गया है, जिसमें फिल सिमंस, हीथ स्ट्रीक और टॉम मूडी के नाम प्रमुख हैं। ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगीं।
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ )करते हुए पाया गया था। बाद में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। जांच में सामने आया कि डेविड वॉर्नर इसके मास्टरमाइंड थे और उन्होंने ही इसकी सलाह दी थी। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था, जबकि बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये भी साफ कर दिया था कि तीनों खिलाड़ियों को ग्रेड क्रिकेट खेलने की अनुमति होगी। कैमरन बैनक्रोफ्ट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग में खेलेंगे जबकि डेविड वॉर्नर सिडनी में क्लब क्रिकेट खेलेंगे। ये खिलाड़ी विश्व कप से पहले टीम में वापसी करेंगे।